गुरमखी दे वारिस पंजाबी साहित्य वेल्फेयर सोसायटी (रजि) , पंजाब टीम में हुई बढ़ौतरी

गुरमखी दे वारिस पंजाबी साहित्य वेल्फेयर सोसायटी (रजि) , पंजाब टीम में हुई बढ़ौतरी आज दिनांक 28/5/23 दिवस सोमवार को अमृतसर में गुरुमखी दे वारिस पंजाबी साहित्य वेल्फेयर सोसायटी (रजि)के दफ्तर में पंजाबी तथा हिंदी लेखकों कवियों की एक मीटिंग का आयोजन चेयरमैन गुरवेल कोहालवी की अध्यक्षता में किया गया। चेयरमैन गुरवेल कोहालवी एवं उनकी धर्म पत्नी आ. रुपिन्द्र कौर संधू द्वारा सोसायटी के नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।डॉ पूर्णिमा राय को "गुरुमुखी देे वारिस हिंदी काव्य मंच" की जनरल सैक्रेटरी (महासचिव) तथा डॉ संजय चौहान को मुख्य सलाहकार बनाकर सम्मानित किया गया। पंजाबी संस्था में श्वेता भारद्वाज को( जनरल सैक्रेटरी) ,डॉ राकेश तिलकराज को (मुख्य सलाहकार) , डॉ आत्मा सिंह को (सीनियर मीत प्रधान) , कवि प्रेम पाल को (आफिशियल सचिव) का पद देकर सम्मानित किया गया। डॉ पूर्णिमा ने अपने गज़ल संग्रह "स्पर्श"की प्रति सभी सदस्यों को सादर भेंट की। इस सुअवसर पर सभी कवियों, लेखकों ने अपनी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। डॉ आत्मा सिंह मीत प्रधान ने ...