तीन दिवसीय बीआरसी कार्यशाला बाखूबी हुई संपन्न : डाइट वेरका,अमृतसर

 तीन दिवसीय बीआरसी कार्यशाला बाखूबी  हुई संपन्न : डाइट वेरका,अमृतसर 

सहायक निदेशक डॉ शंकर चौधरी द्वारा प्रेरक वक्तव्य 

डॉ राजन डीआरसी को सम्मानित करते जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, उप जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश खन्ना, डाईट प्रिंसिपल स.सुखदेव सिंह, प्रिंसिपल कैमरों, तरनतारन एवं अन्य 

जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा जी द्वारा बीआरसी  को शैक्षणिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने का दृश्य 


स्टेट कौंसिल ऑफ़ एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब के दिशा निर्देश से सिंपल एजुकेशन फाऊंडेशन के सहयोग से अकादमिक सहायता ग्रुप तहत तीन दिवसीय बीआरसी इंडक्शन ट्रेनिंग (प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी )जिला अमृतसर और तरनतारन के सामूहिक बीआरसी की ट्रेनिंग डाइट वेरका,अमृतसर में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की गई। एनसीईआरटी डायरेक्टर डॉ. किरण शर्मा द्वारा सेमिनार के प्रथम दिन 11 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग जिलों में करवाई जा रही ट्रेनिंग के आरंभिक आगाज दौरान ट्रेनिंग में उपस्थित बीआरसी/डीआरसी को संबोधन किया गया और उनको अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी निभाने और लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ.शंकर चौधरी द्वारा विशेष रूप से ट्रेनिंग का अचनचेत निरीक्षण किया गया। उन्होंने बड़ी ही सहजता और सुगमता से अपनी बात रखते हुए अपने जीवन अनुभवों और शैक्षणिक विषयों पर चर्चा करते  हुए सबके सामने एक मिसाल कायम की कि  एक व्यक्ति चाहे तो वह बहुत कुछ कर सकता है ,बस उसकी हिम्मत, धैर्य और लगन नहीं डगमगानी चाहिए। बीआरसी  द्वारा पूछे जाने वाले सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि बीआरसी एक ऐसी मजबूत कड़ी है जो स्कूल से लेकर सरकार तक जुड़ी हुई है। जिसका कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों को स्कूल के शिक्षकों तक बड़ी ही सहजता और संयम से पहुंचाना है और उनको पूर्णत: लागू करने में भरसक प्रयत्न करना है।

जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा ,उप जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश खन्ना,डाईट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह ,डाइट प्रिंसिपल कैरों,ज़िला तरनतारन  द्वारा विशेष रूप से ट्रेनिंग का समय-समय पर निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा जी द्वारा ट्रेनिंग में विचार विमर्श करते हुए कहा गया कि एक बीआरसी को शैक्षणिक कार्यों के प्रति कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी दिखानी होगी। बीआरसी के सहयोग  से प्रत्येक कार्य सुगमतापूर्वक  किया जा सकता है और  समय एवं शक्ति की बचत होती है।

 शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, कक्षीय वातावरण को छात्रों की मानसिक स्थिति के अनुसार डालना, विभाग द्वारा करवाए जा रहे अलग-अलग प्रोजेक्ट में छात्रों की भूमिका को यकीनी बनाना, विजिटर बुक रिपोर्ट लिखना, कंपीटैंसी एनहैंसमेंट प्लान को बखूबी लागू करवाना, पाठ योजना बनाने में शिक्षकों की मदद करना, नशे के विरुद्ध में युद्ध पाठ्यक्रम को बखूबी स्कूलों में चलाना, फैसिलिटेट की भूमिका निभाना, छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को मजबूत बनाना इंग्लिश सर्किल,उल्लास प्रोजेक्ट, पंजाबी ओलम्पियाड  आदि विभिन्न विषयों के बारे में बीआरसी ने ट्रेनिंग प्राप्त की। यह ट्रेनिंग डीआरसी डॉ.राजन ,स.बलजिंद्र सिंह , श्री विजय कुमार, श्री अनूप सिंह ,बीआरसी नवदीप सिंह रंधावा व रणजीत सिंह एवं एस ई एफ टीम से मैडम जुबेदा, मैडम हरनीत, मैडम विद्या एवं स. मनविंदर सिंह  के सफल प्रबंधन द्वारा बाखूबी संपन्न  हुई। ट्रेनिंग के अंतिम दिन जिला शिक्षा अधिकारी सैकण्डरी शिक्षा श्री राजेश कुमार शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना ,डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह ,डाइट प्रिंसिपल तरनतारन द्वारा अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर बेहतरीन कार्य करने के लिए  सभी बीआरसी (प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी )को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अमृतसर और तरनतारन जिले के अलग-अलग सम्मानित बीआरसी डॉ.पूर्णिमा अमरप्रीत कौर ,रणजीत कौर, पंकज मेहता, राज सिंह नीतू खन्ना, सीमा शर्मा, अमन मथारू, शिखा दुआ, जसबीर कौर, नवकिरण कौर, राजप्रीत सिंह ,ओंकार सिंह ,अजय पाल सिंह दविंदर सिंह ,बलराम कुमार हरदीप सिंह ,हरप्रीत सिंह ,सुखजिंदर सिंह, मेजर सिंह आदि थे

रिपोर्ट 

डॉ.पूर्णिमा 

अकादमिक सहायता समूह 

अमृतसर।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

भाषा समर कैंप 2025 आगाज़

ब्लॉक वेरका के शिक्षक उत्सव के विजेताओं के लिए एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ !