डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई! एस .सी.आर .टी के दिशा निर्देश तहत ज़िला शिक्षा अफसर (सै.सि)स. हरभगवंत सिंह जी,उप जिला शिक्षा अफसर श्री राजेश खन्ना जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह जी की प्रबंध- व्यवस्था के मद्देनजर स्टेट रिसोर्स पर्सन हिंदी डॉ.राजन के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग में अमृतसर जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कार्यरत हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय (29जनवरी एवं 30जनवरी )कार्यशाला का आयोजन किया गया। 29 जनवरी को अमृतसर 1,2,3,4 ब्लॉक के तकरीबन 87 हिंदी शिक्षकों ने तथा 30 जनवरी को 120 के करीब हिंदी शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।अजनाला-1,2, चौगावां 1,2 के शिक्षकों की सुविधा अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला में ही सेमिनार का आयोजन प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह जी की प्रबंध व्यवस्था में किया गया।।यहाँ वर्णित किया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर हिंदी शिक्षकों की कार्यशाला के आयोजन से पहले 28 जनवरी को स्कूल आफ़ एमीनेंस, टाउन हॉल में प्रिंसिपल विकास कुमार की प्रबंधन व्यवस्था में अमृतसर जिले के अलग-अ...
राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल कत्थूनंगल मजीठा-2 के प्रिंसिपल/ बीएन ओ श्री दीपक ठुकराल जी ,साइंस शिक्षिका श्रीमती रमा शर्मा जी बधाई के पात्र हैं जिन्हें राज्य स्तर पर विशेष रुप से प्रशंसा मिली है। डॉ राजन डीआरसी एवं डॉ पूर्णिमा बीआरसी के साथ समस्त ASG TEAM अमृतसर बधाई की पात्र है। Greetings everyone!🌸 Sharing our insights from our field visit in *Amritsar*. We observed amazing best practices and constructive conversations took place. We thank @DRC Rajan Hindi sir and *Purnima Ma'am* for a fruitful field visit to Amritsar.🌻 Requesting @DRC Rajan Hindi Sir and *Purnima Ma'am* and fellow DRCs to respond and engage with the post through *emojis and comments*🌸 ਅੱਜ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੈਂਡਰੀ ਸਕੂਲ ਕੱਥੂਨੰਗਲ ਵਿਖੇ Simple Education Foundation(SEF)ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ ਸ.ਮਨਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਅਤੇ ACADEMIC SUPPORT GROUP (ASG)ਅਕਾਦਮਿਕ ਸਹਾਇਤਾ ਗਰੁੱਪ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵੱਲੋਂ BRC ਡਾ.ਪੂਰਨਿਮਾ ਨੂੰ ਸਪੈਸ਼ਲ ਵਿਜਿਟ ਤੇ ਭੇਜਿਆ ਗਿਆ ।ਬੀਐਨਓ ਮਜੀਠਾ-1 ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ੍ਰੀ ਦੀਪਕ ਠੁਕਰਾਲ ਜੀ ਦੀ ਰਹਿਨੁਮਾਈ ਹੇਂ...
प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न आज दिनांक 14/1/25 को अकादमिक सहायता ग्रुप(ASG) के तहत SIMPLE EDUCATION FOUNDATION चंडीगढ़ से टीम का नेतृत्व करने मैडम हरमीत कौर जी एवं मनविंदर सिंह जी स्कूल आफ ऐमीनेंस टाऊन हाल में उपस्थित हुए।उनके आने का लक्ष्य DRC एवं BRC प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी कक्षीय निरीक्षण पर आधारित एक दिवसीय सैमीनार लगाना तथा उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमृतसर में स्कूल विजिट दौरान किये जा रहे कार्यों का सकारात्मक रूप से अवलोकन करना था।मैडम हरमीत कौर ने बाखूबी विचार चर्चा करते हुए सक्रिय भागीदारी तकनीक का प्रयोग कर उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का सार्थक उत्तर दिया। मनविंदर सिंह जी द्वारा भी समय-समय पर चर्चा को रोचक बनाने हेतु आरंभ ,मध्य और अंत में गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे पूरे सैशन के दौरान ऊब व बोरियत न होकर रोचकता बनी रही।आज की कार्यशाला में स्कूल प्रबंधन,समय नियोजन, कक्षीय वातावरण,छात्रों की मनोवैज्ञानिक सूझ-बूझ अनुसार शिक्षण,पाठ नियोजन,नई तकनीक का प्रयोग ,सामान्य रूप से सहज सरल गतिविधिय...
Comments
Post a Comment