भाषा समर कैंप 2025 ब्लॉक मजीठा-1,2 Allotted schools रिपोर्ट Dr.Purnima मजीठा ब्लॉक (रिपोर्ट प्रथम दिन डॉ.पूर्णिमा) मजीठा ब्लॉक के सभी स्कूलों में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन बेहद खूबसूरती के साथ हुआ। स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक गण एवं छात्र इसमें बाखूबी भाग ले रहे हैं ।7 दिन के समर कैंप का आनंद छात्र बड़े मज़े से ले रहे हैं ।सभी में एक विशेष प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास कर रहा है। कोई शिक्षक पेंटिंग करवा रहा है, कोई शिक्षक तेलगु गिनती सिखा रहा है, कोई शिक्षक बच्चों को तेलुगु भाषा पंजाबी के साथ जोड़कर सीख रहा है तो कोई हिंदी के साथ एवं कोई इंग्लिश के साथ ,पर सबका एक ही लक्ष्य है भारतीयता व एकत्व का संदेश देना ।विभिन्न भाषाओं के सुमेल को दिखाना ही इस समर कैंप का लक्ष्य है ।कोई भी भाषा सीखना बुरा नहीं है। सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए ।आनंदमय वातावरण में यह सब कार्य शिक्षण चल रहा है। https://x.com/DrPurnimaRai1/status/1927284476834378005?t=nwueifmkRfLdRmo8cLpLEw&s=19 https://x.com/DrPurnimaRai1/status/19272399228233322...
ब्लॉक वेरका के शिक्षक उत्सव के विजेताओं के लिए एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ ! नवीन शिक्षण विधियों को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया गया! अमृतसर, 22 नवंबर, 2025: अमृतसर जिले के ब्लॉक वेरका के लिए दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक उत्सव के सफल आयोजन के बाद, आज दूसरे दिन डाइट वेरका में एक प्रभावशाली पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेले के दौरान अपनी रचनात्मकता और नवीन शिक्षण सहायक सामग्री (टीएलएम) के साथ-साथ माइक्रो टीचिंग एवं वन एक्ट प्ले जैसी नई शिक्षण विधियों का प्रदर्शन करना है।कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्री राजेश कुमार शर्मा जी और उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी मुख्य अतिथि थे।उनके साथ ब्लॉक नोडल अधिकारी डॉ. सुनील गुप्ता जी, प्रिंसिपल डाइट वेरका स.सुखदेव सिंह जी और जिला संसाधन समन्वयक (उच्च प्राथमिक) डॉ.राजन भी उपस्थित थे। ब्लॉक संसाधन समन्वयक ने समारोह के प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्लॉक वेरका के कुल 44 शिक्षकों ने शिक्षक उत्...
तीन दिवसीय बीआरसी कार्यशाला बाखूबी हुई संपन्न : डाइट वेरका,अमृतसर सहायक निदेशक डॉ शंकर चौधरी द्वारा प्रेरक वक्तव्य डॉ राजन डीआरसी को सम्मानित करते जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा, उप जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश खन्ना, डाईट प्रिंसिपल स.सुखदेव सिंह, प्रिंसिपल कैमरों, तरनतारन एवं अन्य जिला शिक्षाधिकारी श्री राजेश कुमार शर्मा जी द्वारा बीआरसी को शैक्षणिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करने का दृश्य स्टेट कौंसिल ऑफ़ एज्युकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, पंजाब के दिशा निर्देश से सिंपल एजुकेशन फाऊंडेशन के सहयोग से अकादमिक सहायता ग्रुप तहत तीन दिवसीय बीआरसी इंडक्शन ट्रेनिंग (प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी )जिला अमृतसर और तरनतारन के सामूहिक बीआरसी की ट्रेनिंग डाइट वेरका,अमृतसर में 11 सितंबर से 13 सितंबर तक आयोजित की गई। एनसीईआरटी डायरेक्टर डॉ. किरण शर्मा द्वारा सेमिनार के प्रथम दिन 11 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से अलग-अलग जिलों में करवाई जा रही ट्रेनिंग के आरंभिक आगाज दौरान ट्रेनिंग में उपस्थित बीआरसी/डीआरसी को संबोधन किया गया और उनको अपने का...
Comments
Post a Comment