वीर सुभाषचंद्र बोस जन्मदिन पर विशेष (Dr.Purnima Rai
वीर सुभाषचंद्र बोस वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है; भूल गये जो अपने हित को,प्रेम हमेशा करना है।। रक्त उफान भरा था सबके,आजा़द ने पुकारा था; बर्मा सम्मेलन में जिसने ,जन-मन को संवारा था; फौज हिन्द की कायम करके,जोश दिलों में भरना है। वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;.. नवयुवकों में जोश भर दिया,दुश्मन को ललकारा था; भरी जवानी में नेता ने ,जीवन अपना वारा था; देशभक्त सुभाष के जैसे,देश-प्रेम हित मरना है।। वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;.... drpurnima01.dpr@gmail.com