वीर सुभाषचंद्र बोस जन्मदिन पर विशेष (Dr.Purnima Rai


वीर सुभाषचंद्र बोस 




वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है; 
भूल गये जो अपने हित को,प्रेम हमेशा करना है।।

रक्त उफान भरा था सबके,आजा़द ने पुकारा था; 
बर्मा सम्मेलन में जिसने ,जन-मन को संवारा था;
 फौज हिन्द की कायम करके,जोश दिलों में भरना है। 
वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;..

नवयुवकों में जोश भर दिया,दुश्मन को ललकारा था;
 भरी जवानी में नेता ने ,जीवन अपना वारा था; 
देशभक्त सुभाष के जैसे,देश-प्रेम हित मरना है।। 
वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;....
drpurnima01.dpr@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!

राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा

प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न