वीर सुभाषचंद्र बोस जन्मदिन पर विशेष (Dr.Purnima Rai


वीर सुभाषचंद्र बोस 




वीर बोस की कुर्बानी को, याद सदा ही रखना है; 
भूल गये जो अपने हित को,प्रेम हमेशा करना है।।

रक्त उफान भरा था सबके,आजा़द ने पुकारा था; 
बर्मा सम्मेलन में जिसने ,जन-मन को संवारा था;
 फौज हिन्द की कायम करके,जोश दिलों में भरना है। 
वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;..

नवयुवकों में जोश भर दिया,दुश्मन को ललकारा था;
 भरी जवानी में नेता ने ,जीवन अपना वारा था; 
देशभक्त सुभाष के जैसे,देश-प्रेम हित मरना है।। 
वीर बोस की कुर्बानी को,याद सदा ही रखना है;....
drpurnima01.dpr@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

भाषा समर कैंप 2025 आगाज़

ब्लॉक वेरका के शिक्षक उत्सव के विजेताओं के लिए एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ !

तीन दिवसीय बीआरसी कार्यशाला बाखूबी हुई संपन्न : डाइट वेरका,अमृतसर