काव्य गोष्ठी का हुआ सफल आयोजन
"गुरुमुखी देे वारिस हिंदी काव्य मंच" : "शाम-ए-महफिल" कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन
(सौजन्य : गुरमखी दे वारिस पंजाबी साहित्य वेल्फेयर सोसायटी (रजि)
आज दिनांक 3/6/23 दिवस शनिवार को गुरुमखी दे वारिस पंजाबी साहित्य वेल्फेयर सोसायटी (रजि)के चेयरमैन गुरवेल कोहालवी के सौजन्य एवं डॉ पूर्णिमा राय "गुरुमुखी देे वारिस हिंदी काव्य मंच" (महासचिव) के प्रबंधन में आनलाइन काव्य गोष्ठी -02 शाम-ए-महफिल समय सांय 5.30 बजे से 7.40 तक जूम एप के माध्यम से आयोजित गई।दो घण्टे तक चली आनलाइन काव्य गोष्ठी में डॉ.राजन लिब्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुये। 20 के करीब कवि/लेखकगण रचनाकारों ने हिंदी में अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। महासचिव डॉ.पूर्णिमा राय ने गायत्री मंत्र के जाप से कार्यक्रम का आगाज़ किया एवं उपस्थित सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं का अभिनंदन किया। सर्वप्रथम चेयरमैन गुरवेल कोहालवी ने मुख्य अतिथि डॉ.राजन लिब्रा, बलबीर कौर बब्बू (विशेषअतिथि) ,सोनिया भारती (विशेष अतिथि), डॉ पूर्णिमा राय( जनरल सैक्रेटरी),डॉ.संजय चौहान(मुख्य सलाहकार)तथा वरिष्ठ रचनाकार प्रेम सागर कालिया जी एवं सभी कवि जनों का स्वागत करते हुये गुरुमुखी दे वारिस पंजाबी वेल्फेयर सोसायटी द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डालते कहा कि शीघ्र ही बाल कलाकार पुस्कार उन नन्ने मुन्ने बच्चों को दिया जायेगा जो 5-12 वर्ष के हैं एवं जो जूम आनलाइन के माध्यम से अपनी कलाकारी का प्रदर्शन --गीत,भजन,शब्द गायन, मोनो एक्टिंग, आदि द्वारा करेंगे। एक हिंदी काव्य संग्रह भी जल्दी प्रकाशित करने की बात का समर्थन भी किया। अनवर हुसैन को हिंदी काव्य मंच पर मीडिया कोआडिनेटर बनाने की घोषणा भी की गई। आ. प्रेम सागर कालिया , सोनिया भारती, बलबीर कौर,डॉ सोनिया शर्मा ,कवि प्रेम पाल ,लवप्रीत सिंह ,निर्मल कौर ,गगनप्रीत सप्पल ,अनवर हुसैन ,डॉ. दीपक ,डॉ नीलू शर्मा, मनजीत कौर मीशा, आरती रतरा, फरहा नसीम ,जतिन्द्र कौर,शशांक मिश्रा सपीर, धर्मेन्द्र अरोड़ा' मुसाफिर,अमित शर्मा, जसविन्द्र कौर जस्सी, डॉ.पूर्णिमा राय, तथा गुरवेल कोहालवी,आदि रचनकारों ने सामाजिक, धार्मिक, यथार्थपरक, समकालिक विषयों के साथ हास्य व्यंग्य लबरेज रचनाएँ पेश की। मंच संचालन डॉ पूर्णिमा द्वारा किया गया।डॉ.राजन (मुख्य अतिथि) ने सभी रचनाकारों की प्रशंसा अपनी बधाई रचना के माध्यम से पेश करने के साथ गुरवेल कोहालवी एवं डॉ पूर्णिमा राय को कार्यक्रम के सफल आयोजन पर साधुवाद कहा।
गुरमुखी दे वारिस हिंदी काव्य मंच की ओर से सभी प्रतिभागी रचनाकारों, श्रोताओं एवं अतिथिगण को प्रशंसा पत्र भी दिये गये।
साभार
"गुरुमुखी देे वारिस हिंदी काव्य मंच"
गुरवेल कोहालवी(चेयरमैन),
डॉ.पूर्णिमा राय, (महासचिव),डॉ.संजय चौहान (मुख्य सलाहकार)
Comments
Post a Comment