प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न

 प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न

आज दिनांक 14/1/25 को अकादमिक सहायता ग्रुप(ASG) के तहत SIMPLE EDUCATION FOUNDATION चंडीगढ़ से टीम का नेतृत्व करने मैडम हरमीत कौर जी एवं मनविंदर सिंह जी स्कूल आफ ऐमीनेंस टाऊन हाल में उपस्थित हुए।उनके आने का लक्ष्य DRC एवं BRC प्राइमरी  एवं अपर प्राइमरी कक्षीय निरीक्षण पर आधारित एक दिवसीय सैमीनार लगाना तथा उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमृतसर में स्कूल विजिट दौरान किये जा रहे कार्यों का सकारात्मक रूप से अवलोकन करना था।मैडम हरमीत कौर ने बाखूबी विचार चर्चा करते हुए सक्रिय भागीदारी तकनीक का प्रयोग कर उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का सार्थक उत्तर दिया। मनविंदर सिंह जी द्वारा भी समय-समय पर  चर्चा को रोचक बनाने हेतु आरंभ ,मध्य और अंत में गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे पूरे सैशन के दौरान ऊब व बोरियत न होकर रोचकता बनी रही।आज की कार्यशाला में स्कूल प्रबंधन,समय नियोजन, कक्षीय वातावरण,छात्रों की मनोवैज्ञानिक सूझ-बूझ अनुसार शिक्षण,पाठ नियोजन,नई तकनीक का प्रयोग ,सामान्य रूप से सहज सरल गतिविधियों द्वारा शिक्षण करना, सकारात्मक व्यवहार के साथ-साथ प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन एवं चुनौतियों का निवारण करने की कला अभिन्न अंग थे।यहां वर्णित किया जाता है कि डॉ राजन डीआर सी के सफल प्रबंधन में एक योग्य बीआरसी टीम फील्ड में कार्य कर रही है।

रिपोर्ट 

डॉ.पूर्णिमा ,BRC'S मजीठा-1












Comments

Popular posts from this blog

डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!

राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा