राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं) संपन्न हुई!!
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं) संपन्न हुई!!
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं)आज दिनांक 16जनवरी को स्कूल आफ ऐमीनेंस टाऊन हाल में बीएनओ स.नरिन्द्र सिंह के प्रबंधन एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी की अध्यक्षता एवं प्रिंसिपल विकास कुमार के सहयोग से
संपन्न हुई। अमृतसर के अलग-अलग ब्लाक से प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों द्वारा आज इस प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक मजीठा- 2 के सरकारी हाई स्कूल पाखरपुरा के छात्र ने प्रथम स्थान, सरकारी मिडिल स्कूल मींया पंधेर की छात्रा ने द्वितीय और मजीठा-1 के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल,मजीठा की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रिंसिपल , शिक्षकों एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया।इस अवसर पर बीआरसी कंवलप्रीत सिंह,गौरव कुमार , संदीप कुमार ,मैडम मनदीप कौर ,मंजुला ,रितु,नीतू तलवार एवं अन्य स्कूलों से आये शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को सम्मानित करते हुए
Comments
Post a Comment