डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!
डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!
एस .सी.आर .टी के दिशा निर्देश तहत ज़िला शिक्षा अफसर (सै.सि)स. हरभगवंत सिंह जी,उप जिला शिक्षा अफसर श्री राजेश खन्ना जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह जी की प्रबंध- व्यवस्था के मद्देनजर स्टेट रिसोर्स पर्सन हिंदी डॉ.राजन के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग में अमृतसर जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कार्यरत हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय (29जनवरी एवं 30जनवरी )कार्यशाला का आयोजन किया गया। 29 जनवरी को अमृतसर 1,2,3,4 ब्लॉक के तकरीबन 87 हिंदी शिक्षकों ने तथा 30 जनवरी को 120 के करीब हिंदी शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।अजनाला-1,2, चौगावां 1,2 के शिक्षकों की सुविधा अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला में ही सेमिनार का आयोजन प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह जी की प्रबंध व्यवस्था में किया गया।।यहाँ वर्णित किया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर हिंदी शिक्षकों की कार्यशाला के आयोजन से पहले 28 जनवरी को स्कूल आफ़ एमीनेंस, टाउन हॉल में प्रिंसिपल विकास कुमार की प्रबंधन व्यवस्था में अमृतसर जिले के अलग-अलग ब्लॉक में दो-दो हिंदी रिसोर्स पर्सन को भी ट्रेनिंग दी गई थी। हिंदी रिसोर्स पर्सन एवं हिंदी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए अकादमिक सहायता ग्रुप से ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. पूर्णिमा, नीतू खन्ना, रेनू, सीमा शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी। इनके साथ रिसोर्स पर्सन के रूप में रेनू बाला, सोनिया आहूजा ,रणजीत सिंह, रंजना शर्मा ने भी बाखूबी अपना सहयोग दिया। हिंदी शिक्षकों के सेमिनार में हिंदी शिक्षकों ने हिंदी शिक्षण को रुचिकर बनाने का ज्ञान हासिल करने के साथ-साथ उच्चारण शिक्षण, छात्रों की उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन करने के ढंग, प्रश्न-पत्र निर्माण की प्रक्रिया तथा छात्रों के मनोविज्ञान को समझने के साथ -साथ विभागीय गतिविधियों की जानकारी हासिल की। सेमिनार में खेल-खेल में हिंदी शिक्षण के दौरान करवाई गई छोटी-छोटी गतिविधियों में सभी शिक्षकों ने ज्ञान प्राप्त करने के साथ-साथ आनंद भी लिया।शिक्षकों ने सुझाव रूप में यही कहा कि ऐसे सेमिनार हमेशा लगते रहने चाहिए जिनसे उनके भीतर सकारात्मकता का संचार भी होता है। हिंदी ज्ञान में वृद्धि करने, हिंदी भाषा संबंधी भ्रांतियों का निराकरण एवं प्राप्त ज्ञान के पुनरवलोकन के लिये ऐसे सेमीनार सुदृढ़ आधार प्रदान करते हैं।
रिपोर्ट
डॉ.पूर्णिमा, हिंदी रिसोर्स पर्सन एवं
ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर अमृतसर।
Comments
Post a Comment