सच्चा जश्न (आज़ादी दिवस गीत)


सच्चा जश्न (आज़ादी दिवस गीत)

  (डॉ.पूर्णिमा राय,अमृतसर)



                  

आन-बान सम्मान दिलाना ,अपने भारत देश को।

हिन्द देश का रंग चढ़ाना, पश्चिम के परिवेश को।।

थोथी बातों से जनता को ,अब बहकाना बंद करो;

सत्तरवाँ (75वां) उत्सव आजा़दी ,समझो जन आवेश को।।


आज़ादी का दिवस सुहाना नई उमंगे लाया है।

भारत की माटी के रँग में जग को रंगने आया है।।


गीत तराने गूँज रहें हर गली-गली चौबारे में

आज़ादी का भाषण देते नेता हर गलियारे में

रंग तिरंगा खिलता तन पर मन में जोश समाया है।।


नवयुग में नई सोच से भारत आगे कदम बढ़ायेगा

गौरवशाली देश तिरंगा दुनिया में लहरायेगा

प्रेम-समर्पण दया-धर्म भारत का सबको भाया है।।


छोड़ गये जो यादें अपनी उन वीरों को नमन करें

वीरों के परिवारों के हम मिलकर रिसते जख्म भरें

खुशियाँ देकर कहे "पूर्णिमा" सच्चा जश्न मनाया है।।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!

राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा

प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न