डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!

डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई! एस .सी.आर .टी के दिशा निर्देश तहत ज़िला शिक्षा अफसर (सै.सि)स. हरभगवंत सिंह जी,उप जिला शिक्षा अफसर श्री राजेश खन्ना जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह जी की प्रबंध- व्यवस्था के मद्देनजर स्टेट रिसोर्स पर्सन हिंदी डॉ.राजन के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग में अमृतसर जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कार्यरत हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय (29जनवरी एवं 30जनवरी )कार्यशाला का आयोजन किया गया। 29 जनवरी को अमृतसर 1,2,3,4 ब्लॉक के तकरीबन 87 हिंदी शिक्षकों ने तथा 30 जनवरी को 120 के करीब हिंदी शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।अजनाला-1,2, चौगावां 1,2 के शिक्षकों की सुविधा अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला में ही सेमिनार का आयोजन प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह जी की प्रबंध व्यवस्था में किया गया।।यहाँ वर्णित किया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर हिंदी शिक्षकों की कार्यशाला के आयोजन से पहले 28 जनवरी को स्कूल आफ़ एमीनेंस, टाउन हॉल में प्रिंसिपल विकास कुमार की प्रबंधन व्यवस्था में अमृतसर जिले के अलग-अ...