Posts

Showing posts from January, 2025

डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई!

Image
  डाइट वेरका, अमृतसर में हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय कार्यशाला बाखूबी संपन्न हुई! एस .सी.आर .टी के दिशा निर्देश तहत ज़िला शिक्षा अफसर (सै.सि)स. हरभगवंत सिंह जी,उप जिला शिक्षा अफसर श्री राजेश खन्ना जी के दिशा निर्देश अनुसार एवं डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह जी की प्रबंध- व्यवस्था के मद्देनजर स्टेट रिसोर्स पर्सन हिंदी डॉ.राजन के नेतृत्व में  स्कूल शिक्षा विभाग में अमृतसर जिले के अलग-अलग ब्लॉक में कार्यरत हिंदी शिक्षकों की दो दिवसीय (29जनवरी एवं 30जनवरी )कार्यशाला का आयोजन किया गया। 29 जनवरी को अमृतसर 1,2,3,4 ब्लॉक के तकरीबन 87 हिंदी शिक्षकों ने तथा 30 जनवरी को 120 के करीब हिंदी शिक्षकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया।अजनाला-1,2, चौगावां 1,2 के शिक्षकों की सुविधा अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजनाला में ही सेमिनार का आयोजन प्रिंसिपल इंद्रजीत सिंह जी की प्रबंध व्यवस्था में किया गया।।यहाँ वर्णित किया जाता है कि ब्लॉक स्तर पर हिंदी शिक्षकों की कार्यशाला के आयोजन से पहले 28 जनवरी को स्कूल आफ़ एमीनेंस, टाउन हॉल में प्रिंसिपल विकास कुमार की प्रबंधन व्यवस्था में अमृतसर जिले के अलग-अ...

डिजिटल युग में पत्रों का महत्व

  सेवा में  मुख्य पोस्टमास्टर महोदय,   अमृतसर । विषय: डिजिटल युग में पत्रों का महत्व । महोदय , सविनय निवेदन यह है कि इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान समकालीन जीवन में पत्र लिखने और भेजने के कम होते रुझान और पत्रों की जीवंत उपयोगिता पर प्रकाश डालने जा रही हूँ। आज संचार साधनों के तेजी से बढ़ते प्रभाव के कारण पत्र-लेखन बहुत कम किया जा रहा है ।आज प्रत्येक व्यक्ति क्षण भर में फोन, ईमेल,फैक्स , इंटरनेट के माध्यम से अपने विचारों को आसानी से दूसरों तक पहुँचा तो लेता है लेकिन दूसरी ओर बैठा व्यक्ति उनके विचारों को मात्र एक सहज भाव में ही ग्रहण करते हैं,उसमें दिखाई दे रहे शब्द मात्र शब्द ही होते हैं ,उनमें धड़कता हुआ हृदय किसी को भी महसूस नहीं होता है। इस डिजिटल युग में व्यक्ति की आत्मीयता कहीं खो गई है। आज की अंधाधुंध दौड़ती-भागती जिंदगी में वक्त किसी के पास नहीं है। लोग उत्तर-आधुनिकता में प्रवेश करके समझ रहे हैं कि उन्होंने आसमान को छू लिया है ,मगर सही मायने में उनके पांव के नीचे की जमीन ही कहीं खो गई है। ऑनलाइन या ऑफलाइन जब हम व्हाट्सएप ,फेसबुक, इंस्टा ,ट्विटर, ईमेल, फैक्स म...

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं) संपन्न हुई!!

Image
  राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं) संपन्न हुई!! राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अधीन जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी (छठी से आठवीं)आज दिनांक 16जनवरी को स्कूल आफ ऐमीनेंस टाऊन हाल में बीएनओ स.नरिन्द्र सिंह  के प्रबंधन एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी की अध्यक्षता एवं प्रिंसिपल विकास कुमार  के सहयोग से  संपन्न हुई। अमृतसर के अलग-अलग ब्लाक से प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों द्वारा आज इस प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक मजीठा- 2 के सरकारी हाई स्कूल पाखरपुरा के छात्र ने प्रथम स्थान, सरकारी मिडिल स्कूल मींया पंधेर की छात्रा ने द्वितीय और मजीठा-1 के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल,मजीठा की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने प्रिंसिपल , शिक्षकों एवं अपने स्कूल का नाम रोशन किया।इस अवसर पर बीआरसी कंवलप्रीत सिंह,गौरव कुमार , संदीप कुमार ,मैडम मनदीप कौर ,मंजुला ,रितु,नीतू तलवार एवं अन्य स्कूलों से आये शिक्षक और छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। उप जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश खन्ना जी प्रथम  स्थान प्राप्त विजेता को सम्मा...

ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਸਾਇੰਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਦਾ ਹੋਇਆ ਆਯੋਜਨ !

Image
  ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਸਾਇੰਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਦਾ ਹੋਇਆ ਆਯੋਜਨ ! ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਅਵਿਸ਼ਕਾਰ ਅਭਿਆਨ ਤਹਿਤ ਬਲਾਕ ਪੱਧਰੀ ਸਾਇੰਸ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਮਿਤੀ 14 ਜਨਵਰੀ ਅਤੇ 15 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੰਡਰੀ ਸਕੂਲ ਮਜੀਠਾ ਵਿਖੇ  ਬੀਐਨਓ ਮਜੀਠਾ-1 ਸ਼੍ਰੀ ਵਰੁਣ ਕੁਮਾਰ ਦੇ ਦਿਸ਼ਾ ਨਿਰਦੇਸ਼ਾਂ  ਹੇਠ ਅਤੇ ਮਜੀਠਾ ਸਕੂਲ ਇੰਚਾਰਜ ਮੈਡਮ ਗੁਰਦੀਪ ਕੌਰ ਜੀ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਵਿੱਚ ਸੁਚੱਜੇ ਢੰਗ ਨਾਲ ਆਯੋਜਿਤ ਕੀਤੀ ਗਈ।14 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਛੇਵੀਂ ਤੋਂ ਅੱਠਵੀਂ ਅਤੇ 15 ਜਨਵਰੀ ਨੂੰ ਨੌਵੀਂ ਤੇ ਦਸਵੀਂ ਜਮਾਤਾਂ ਦੇ ਸਾਇੰਸ ਅਧਿਆਪਕਾਂ ਦੇ ਯੋਗ ਉਪਰਾਲੇ ਸਦਕਾ ਅਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੀ ਮਿਹਨਤ ਸਦਕਾ ਬਿਹਤਰ ਢੰਗ ਨਾਲ ਤਿਆਰ ਕੀਤੇ ਗਏ ਮਾਡਲਾਂ ਦੀ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਲਗਾਈ ਗਈ । ਮਾਡਲਾਂ ਦੀ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨੀ ਦੇ ਜਜਮੈਂਟ ਨਿਰਪੱਖ ਰੂਪ ਵਿੱਚ ਕਰਨ ਲਈ ਲੈਕਚਰਾਰ ਦਿਨੇਸ਼ ਕੁਮਾਰ ,ਮੈਡਮ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਮਾਸਟਰ ਮਨਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ,ਮੈਡਮ ਮੋਨਿਕਾ ਰਾਣੀ ਜੀ ਨੇ ਬਾਖੂਬੀ ਨਿਭਾਈ।ਸਾਇੰਸ ਅਤੇ ਹਿਸਾਬ ਵਿਸ਼ੇ ਨਾਲ ਸੰਬੰਧਿਤ ਸੱਤ ਥੀਮ ਰੱਖੇ ਗਏ ਸਨ-ਜਿਵੇਂ Food Health and Hygiene  ,Transport and Communication ,Natural Farming ,Disaster Management  Mathematical modeling ਆਦਿ ਉੱਤੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਦੁਆਰਾ ਮਾਡਲ ਬਣਾਏ ਗਏ ਸਨ। ਮੰਚ ਸੰਚਾਲਨ ਮੈਥ ਮਿਸਟ੍ਰੈਸ ਮੈਡਮ ਅਮਨਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ ਵੱਲੋਂ ਬਾਖੂਬੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸਾਰੇ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਦੀ ਵੀਡੀਓਗ੍ਰਾਫੀ ਮੈਡਮ ਜਸਪ੍ਰੀਤ ਵੱ...

प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न

Image
  प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी बी आर सी ,डी आर सी की एक दिवसीय कार्यशाला हुई सपन्न आज दिनांक 14/1/25 को अकादमिक सहायता ग्रुप(ASG) के तहत SIMPLE EDUCATION FOUNDATION चंडीगढ़ से टीम का नेतृत्व करने मैडम हरमीत कौर जी एवं मनविंदर सिंह जी स्कूल आफ ऐमीनेंस टाऊन हाल में उपस्थित हुए।उनके आने का लक्ष्य DRC एवं BRC प्राइमरी  एवं अपर प्राइमरी कक्षीय निरीक्षण पर आधारित एक दिवसीय सैमीनार लगाना तथा उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ अमृतसर में स्कूल विजिट दौरान किये जा रहे कार्यों का सकारात्मक रूप से अवलोकन करना था।मैडम हरमीत कौर ने बाखूबी विचार चर्चा करते हुए सक्रिय भागीदारी तकनीक का प्रयोग कर उपस्थित प्रतिभागियों के प्रश्नों का सार्थक उत्तर दिया। मनविंदर सिंह जी द्वारा भी समय-समय पर  चर्चा को रोचक बनाने हेतु आरंभ ,मध्य और अंत में गतिविधियों का आयोजन किया गया जिससे पूरे सैशन के दौरान ऊब व बोरियत न होकर रोचकता बनी रही।आज की कार्यशाला में स्कूल प्रबंधन,समय नियोजन, कक्षीय वातावरण,छात्रों की मनोवैज्ञानिक सूझ-बूझ अनुसार शिक्षण,पाठ नियोजन,नई तकनीक का प्रयोग ,सामान्य रूप से सहज सरल गतिविधिय...

राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा

Image
 राज्य स्तर पर अमृतसर को मिली प्रशंसा सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल कत्थूनंगल मजीठा-2 के प्रिंसिपल/ बीएन ओ श्री दीपक ठुकराल जी ,साइंस शिक्षिका श्रीमती रमा शर्मा जी बधाई के पात्र हैं जिन्हें राज्य स्तर पर विशेष रुप से प्रशंसा मिली है। डॉ राजन डीआरसी एवं डॉ पूर्णिमा बीआरसी के साथ समस्त ASG TEAM अमृतसर बधाई की पात्र है। Greetings everyone!🌸 Sharing our insights from our field visit in *Amritsar*. We observed amazing best practices and constructive conversations took place. We thank @⁨DRC Rajan Hindi⁩ sir and *Purnima Ma'am* for a fruitful field visit to Amritsar.🌻 Requesting @⁨DRC Rajan Hindi⁩ Sir and *Purnima Ma'am*  and fellow DRCs to respond and engage with the post through *emojis and comments*🌸 ਅੱਜ ਸਰਕਾਰੀ ਸੀਨੀਅਰ ਸੈਕੈਂਡਰੀ ਸਕੂਲ ਕੱਥੂਨੰਗਲ ਵਿਖੇ Simple Education Foundation(SEF)ਟੀਮ ਵੱਲੋਂ ਸ.ਮਨਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਨੂੰ ਅਤੇ ACADEMIC SUPPORT GROUP (ASG)ਅਕਾਦਮਿਕ ਸਹਾਇਤਾ ਗਰੁੱਪ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵੱਲੋਂ BRC ਡਾ.ਪੂਰਨਿਮਾ ਨੂੰ ਸਪੈਸ਼ਲ ਵਿਜਿਟ ਤੇ ਭੇਜਿਆ ਗਿਆ ।ਬੀਐਨਓ ਮਜੀਠਾ-1 ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਸ੍ਰੀ ਦੀਪਕ ਠੁਕਰਾਲ ਜੀ ਦੀ ਰਹਿਨੁਮਾਈ ਹੇਂ...

एक दिवसीय कार्यशाला:डाइट वेरका

Image
# ASG  #dietverka  #crispstory  आज डाइट वेरका अमृतसर में CHANAN RISHMA प्रोग्राम के तहत  ACADEMIC SUPPORT GROUP  पठानकोट/ गुरदासपुर /अमृतसर के UPPER PRIMARY  ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें (GTES) A GENDER TRANSFORMATIVE EDUCATION SYSTEM पर बाखूबी विचार चर्चा हुई।और इसे एक योजना तहत स्कूल शिक्षा में प्रभावपूर्ण ढंग से कार्यान्वित करवाने का लक्ष्य रखा गया। डाइट प्रिंसिपल स. सुखदेव सिंह जी के बेहतरीन प्रबंधन एवं डॉ राजन डीआरसी अमृतसर के सफल निर्देशन में कार्यशाला संपन्न हुई।