भाषा समर कैंप 2025 आगाज़
भाषा समर कैंप 2025 ब्लॉक मजीठा-1,2 Allotted schools रिपोर्ट Dr.Purnima मजीठा ब्लॉक (रिपोर्ट प्रथम दिन डॉ.पूर्णिमा) मजीठा ब्लॉक के सभी स्कूलों में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन बेहद खूबसूरती के साथ हुआ। स्कूल प्रिंसिपल, शिक्षक गण एवं छात्र इसमें बाखूबी भाग ले रहे हैं ।7 दिन के समर कैंप का आनंद छात्र बड़े मज़े से ले रहे हैं ।सभी में एक विशेष प्रकार का उत्साह देखने को मिल रहा है। हर कोई अपने स्तर पर बेहतरीन प्रयास कर रहा है। कोई शिक्षक पेंटिंग करवा रहा है, कोई शिक्षक तेलगु गिनती सिखा रहा है, कोई शिक्षक बच्चों को तेलुगु भाषा पंजाबी के साथ जोड़कर सीख रहा है तो कोई हिंदी के साथ एवं कोई इंग्लिश के साथ ,पर सबका एक ही लक्ष्य है भारतीयता व एकत्व का संदेश देना ।विभिन्न भाषाओं के सुमेल को दिखाना ही इस समर कैंप का लक्ष्य है ।कोई भी भाषा सीखना बुरा नहीं है। सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए ।आनंदमय वातावरण में यह सब कार्य शिक्षण चल रहा है। https://x.com/DrPurnimaRai1/status/1927284476834378005?t=nwueifmkRfLdRmo8cLpLEw&s=19 https://x.com/DrPurnimaRai1/status/19272399228233322...






Comments
Post a Comment